अन्याय और जुर्म के बिरोध में विश्वकर्मा समाजका आज जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन
दिनांक-18 फरवरी। नयी दिल्ली, जंतर मंतर।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा के केन्द्र व प्रदेश सरकार में विश्वकर्मा समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न और अत्याचार हुआ है।हर उत्पीड़न मामले में सरकार और सरकार की पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।हर अन्याय और जुर्म के बिरोध में विश्वकर्मा समाज आज जन्तर मन्तर पर धरना दे रहा है।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बिहार थाने के भाटनखेडा गांव में राम किशन शर्मा की बेटी के साथ गांव के दबंगो ने बलात्कार किया। बिरोध करने पर मोहनी विश्वकर्मा को जिन्दा जला दिया। उन्नाव की विश्वकर्मा समाज की बेटी को न्याय दिलाने व मामले को फास्ट ट्रैक पर लेने व हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने तथा उनके परिवार को नौकरी आवास सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस देने का वादा सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया।पूरे देश में विश्वकर्मा समाज पर हुए हत्या और बलात्कार पर कार्यवाही करने को लेकर अभाविशिम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व गृहमन्त्री को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में निम्नलिखित मांग की गयी।
1-उन्नाव की विश्वकर्मा समाज की बेटी रेप पीड़िता मोहनी विश्वकर्मा के हत्यारों को फासी दी जाये।
2-सरकार रेप केस मामले को शीघ्र फास्ट ट्रैक को सौपे।
3-मृतका के परिवार को आवास,नौकरी,शस्त्र लाईसेंस सुरक्षा देने का वादा सरकार पूरा करे।
4-देश मे विश्वकर्मा समाज के उपर हो रहे उत्पीडन व अत्याचार हत्या व बलात्कार की घटना तत्काल बन्द किया जाय।
5-देशभर में विश्वकर्मा समाज की हुई हत्याओं व बलात्कार के मामलो मे सरकार त्वरित कार्यवाही करें तथा मुआवजा का प्रबन्ध करें।

विज्ञापन में मुख्य घटनाओं में लखनऊ में राष्ट्रीय खिलाडी शिवानी विश्वकर्मा के आत्महत्या का प्रकरण हरियाणा के फरीदाबाद में आर सी विश्वकर्मा की बेटी मेघना विश्वकर्मा की कोटा में हत्या का प्रकरण मध्य प्रदेश में छतरपुर में देवेन्द्र विश्वकर्मा की हत्या का प्रकरण सहारनपुर और कुशीनगर में पत्रकार आशीष धीमान और राधेश्याम विश्वकर्मा की हत्या प्रतापगढ के कोतवाली में शिव कुमार विश्वकर्मा की हत्या का प्रकरण देवरिया बरहज में राजेश विश्वकर्मा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में सविता विश्वकर्मा के बलात्कार का प्रकरण बहराइच के मकरन्द पुर में जगतराम विश्वकर्मा की हत्या औरैया के थाना कोतवाली में शर्मा की लडकी के बलात्कार का प्रकरण सहित दो दर्जन प्रकरण में कार्यवाही कराने हेतु ज्ञापन प्रधानमन्त्री को दिया गया।धरने पर इन्द्रजीत सिंह, मोहन आचारी, दिनेश बत्स विश्वकर्मा, जयपाल सिंह पांचाल, रतनलाल जांगिड, कालूराम लोहार गुजरात, मिथिलेश शर्मा मधुकर, आर०सी० शर्मा, महेन्द्र पांचाल, आत्माराम पांचाल आशुतोष विश्वकर्मा, यशपाल पांचाल, एस०पी० सिंह, खिलाडी कबिता पांचाल, पार्वती जांगिड, दिनेश गौड, बुद्धिराम विश्वकर्मा, सुरेन्द्र कण्डेरा, दिवाकर विश्वकर्मा, एक्टर सुभाष पांचाल, एडवोकेट मिन्टू पांचाल, मिन्टू धीमान, हरिश शर्मा एडवोकेट, मनीष विश्वकर्मा, सहित आदि कई देश के विश्वकर्मा समाज के नेतागण उपस्थित थे।
सूचनार्थ : कालूराम लोहार 9428100506
No comments:
Post a Comment