सर्व विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित बैठक सर्किट हाउस में विश्वकर्मा वंशज राज्यसभा सांसद व ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी श्री रामचंद्र जी जांगड़ा जिसमें श्री किशोरभाई चौहान विधायक बेजलपुर, श्री जगदीशभाई पंचाल विधायक निकोल एवं श्री भगवानदास पांचाल वाइस चेयरमैन गुजराती स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन विशेष अतिथि उपस्थित रहे
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार के राष्ट्रीय महासचिव श्री कालूराम लोहार द्वारा कार्यक्रम आयोजन व संचालन किया गया l
समाज के विभिन्न संगठनों के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र जांगड़ाजी व विशेष अतिथियों का प्रतिमा, साफा, साल, फूलों की माला बुके आदि देकर भव्य स्वागत किया गया l
कार्यक्रम की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री जांगड़ाजी ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ईमानदारी के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद समाज के विकास के लिए किसी भी राजनीतिक दल ने न तो कोई सकारात्मक कार्य किया और ना कभी किसी सदन में आवाज उठाई राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने पहली बार देश के उच्च महापंचायत राज्यसभा में शिल्पकारो की आवाज उठाई जिससे देश का शिल्पकार विश्वकर्मा समाज काफी उत्साहित है l
निर्माण से जुड़ा यह समाज कभी भी विध्वंसक नहीं रहा ना कभी अपने अधिकारों के लिए भी आंदोलन या धरना प्रदर्शन नहीं किया l
विश्वकर्मा समाज को अपने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक ,विकास की जरूरत है परंतु यह सब तब तक संभव नहीं, जब तक हम सामाजिक ताकत का एकजुट हो कर प्रदर्शन नहीं करते, राजनीतिक दलों की नजर में विश्वकर्मा समाज की बड़ी आबादी होने का अवधारणा होनी चाहिए यह बात किशोरभाई चौहान विधायक वेजलपुर ने अपने संबोधन में कहा
श्री कालूराम लोहार ने संबोधन में कहा कि गुजरात में 12% आबादी वाला विश्वकर्मा समाज के विधानसभा में दो ही विधायक है ,जबकि 15% अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति आरक्षित वर्ग की 40 से 45 विधायक चुनकर गुजरात विधानसभा में जाते हैं यह बाबासाहेब आंबेडकर की देन है l
सरकार में आदिवासी, मछुआरो, पशुपालकों के सामाजिक उत्थान के लिए इस वर्ष गुजरात सरकार द्वारा पेश बजट में आदिवासी वनबंधु कल्याण योजना के लिए एक लाख करोड़,कोली पटेल, मछुआरों के उत्थान के लिए सागर खेडू कल्याण बोर्ड के लिए 50 लाख करोड़ पशुपालको के लिए 7.5 हजार करोड़ का बजट आवंटन की घोषणा की l
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिल्पकार समाज आर्थिक विकास में योगदान देने वाली इस समाज के साथ सरकार उनके उत्थान हेतु क्यों अनदेखी व सौतेला व्यवहार कर रही है गुजरात सरकार का ध्यान किसान, पशुपालक, मछुआरों, व्यापारी, उद्योगपति, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक आदि वर्ग के उत्थान हेतु बजट व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाती है l क्योंकि यह समाज विधानसभा में प्रभावशाली विधायकों की संख्या बल होने की वजह से अपना प्रभाव डालकर बजट को अपने समाज के हित में ले जाती है
कुछ समय पहले पाटीदार समाज के प्रभावशाली अग्रणी द्वारा पाटीदार समाज का मुख्यमंत्री होना चाहिए वह कोली पटेल समाज के प्रभावशाली नेता के द्वारा मछुआरों के संबंध में बयान देने पर केंद्र की मोदीजी की सरकार ने दो पाटीदार समाज व एककोली पटेल समाज के संसद को कैबिनेट मंत्री में शामिल करना पड़ा इस शिल्पकार समाज का कोई नेतृत्व करने वाला नहीं होने की वजह से आवाज आम लोगों की बात को दबाया जाता है शिल्पकार समाज की सभी उपजातियां संगठित होकर विश्वकर्मा कारीगर के टाइटल पर सरकार के सामने एक आवाज तैयार करनी होगी और विश्वकर्मा कारीगर विकास बोर्ड ,मंत्रालय, निगम का गठन करवा कर समाज के शिक्षा, रोजगार व सामाजिक आर्थिक दृष्टि से समृद्धि व सुरक्षा के उत्थान हेतु लड़ाई लड़नी होगी l
सभी पार्टी की सरकारों को इस शिल्पकार समाज के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करना होगा बिना प्लेटफार्म के समाज संगठित नहीं हो सकती l
कालूरामजी लोहार ने अपने संबोधन में संसद श्री रामचंद्र जांगड़ाजी के सामने गुजरात शिल्पकार समाज के हित में अपनी बात रखी l
सर्व विश्वकर्मा शिल्पकार विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पार्षद श्री दीपकभाई पंचाल, श्रीमती राजेश्वरीबेन पंचाल, श्री मुकेशभाई मिस्त्री,श्रीमती अल्काबेन पंचाल, श्रीमती अल्काबेन मिस्त्री, श्री पथिकभाई पंचाल, तलोद के पार्षद श्री कौशल गज्जर,श्री रमनलाल पंचाल पूर्व वाइस चेयरमैन गुजरात हाउसिंग बोर्ड, श्रीहर्षदभाई पंचाल सेवानिवृत्त न्यायधीश, श्रीराम पांचाल अधिवक्ता,नटवरभाई पंचाल पूर्व राष्ट्रीय का. सदस्य कारीगर प्रकोष्ठ, महेंद्र पंचाल सूरत,अंकितभाई मकवाना पत्रकार,मालवीय लोहार समाज से कालुलालजी लोहार,सम्पतजी लोहार,बाबुलालजी लोहार,भोलीलालजी लोहार,मोहनलाल लोहार,गणेशलालजी लोहार,अमृतलालजी लोहार, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमलेशकुमार सोनी, सोहनलाल सोनी, सतीशजी सोनी, श्रीमती सोनलबेन कंसारा पूर्व पार्षद शिल्पकार महासभा महिला ससंयोजक, इंदरमल प्रजापति कुंभकार महासभा, रविशंकर प्रजापत अध्यक्ष रोहिडा प्रजापत, विश्वकर्मा मंदिर साबरमती के अध्यक्ष बाबूलाल सुथार, के. सी. मिस्त्री, नेनमल सुथार, लालाराम सुथार, दिलीपभाई सुथार, पिछड़ा वर्ग के शुभचिंतक श्री भरतभाई मेवाड़ा सुथार डाकोर मंदिर ट्रस्टी, पी डी मिस्त्री, नवीनभाई सोमपुरा, वीरमाभाई सुथार वाव थराद अग्रणी, गांधीधाम से मोहनलाल जांगिड़ महासभा प्रदेश अध्यक्ष, श्री महावीरजी जांगिड़ महासभा अध्यक्ष अहमदाबाद,अशोकजी जांगिड़,दिनेशजी जांगिड़, मनोजजी जांगिड़, वेदप्रकाशजी जांगिड़, ओमप्रकाशजी जांगिड़, सुमित्राबेन जांगिड़, परसोत्तमजी जांगिड़, कृष्ण कुमार जांगिड़,गज्जर समाज के अग्रणी प्रदेश संयोजक हरेशभाई गज्जर शिल्पकार महासभा वि. युवा बीग्रेड , हीरेनभाई मिस्त्री, मनोजभाई गज्जर, संजयभाई तलसानिया विश्वकर्मा धर्म प्रचारक, शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भरतभाई कड़िया सतवारा, समाज सचिव कोशिकभाई सतवारा, सुरेखाबहन सतवारा पत्रकार, कचराभाई कड़िया,अनिलभाई कड़िया, महेशभाई कड़िया, पिंटाभाई कड़िया,भागवतभाई कड़िया, हिमांशुभाई सतवारा सैकड़ों विश्वकर्मा सामाजिक संस्था, सामाजिक अग्रणी एवम विश्वकर्मा समाज के मीडिया के मित्रो,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लुहार समाज समाचार ब्लोग
कॉन्टैक्ट – 09512171071
Email - alvsindia@gmail.com




















































