श्री कालूराम लोहार दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए बेंगलुरु कर्नाटक में पहुंच कर "विश्वकर्मा विकास बोर्ड" के चेयरमैन एवं विश्वकर्मा कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से रूबरू मुलाकात कर कर्नाटक सरकार द्वारा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के बारे में गतिविधियों की जानकारी लेंगे
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा कारीगर प्रकोष्ठ नई दिल्ली ,अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व वंश- परंपरागत कारीगर समाज के शुभचिंतक श्री कालूराम लोहार विश्वकर्मा राजस्थान दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए दिनांक 1 जनवरी 2021 को तमिलनाडु के चेन्नई से रेल मार्ग द्वारा बेंगलुरु कर्नाटक में पहुंच कर विश्वकर्मा समाज के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक क्षेत्र के उत्थान के लिए हर हमेशा मार्गदर्शक, प्रेरणा-स्त्रोत, परमपूज्य विश्वकर्मावंशी राष्ट्रीय संत स्वामीजी श्री शिवात्मानंद सरस्वतीजी
श्री ज्ञानानंद आश्रम नंदी - चिकबल्लापुर जिला जाकर उनके सानिध्य में आश्रम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सामाजिक हित में परी चर्चा करेंगे उसके बाद राजनीति क्षेत्र के श्री बाबू पतार "विश्वकर्मा विकास बोर्ड" के चेयरमैन एवं विश्वकर्मा कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से रूबरू मुलाकात कर कर्नाटक सरकार द्वारा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के बारे में गतिविधियों की जानकारी लेंगे समय अनुकूल के अनुसार "राजस्थान प्रवासी बंधुओं" से मुलाकात करेंगे
फिर दिनांक 3 जनवरी 21 को रेल मार्ग द्वारा बेंगलुरु से 6 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ABVM विश्वकर्मा समाज द्वारा हो रहे कार्यक्रम में भाग लेकर तत्पश्चात 8 जनवरी को झारखंड के रांची में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन व विधायक श्री सुदीव्यप सोनूजी विश्वकर्मा जी के साथ मिलकर 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा अवकाश घोषित करने के उपलक्ष में धन्यवाद व एक ज्ञापन भी देंगे
अहेवाल :-
Mr.Chinmayaachari National Advisory commiti ABVM
Bangluru-8500388113
(हमारा समाज, हमारे समाचार)
ALVS इन्डिया न्युज
लोहार/सुथार समाज समाचार
कोन्टेक : 09512171071
इमेल : alvsindia@gmail.com
News Poncerbay :





No comments:
Post a Comment